ट्रेन के बैग लिफ्टर को आरपीएफ ने दबोचा

दलसिंहसराय. रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार की सुबह लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री का बैग लेकर उतरे बैग लिफ्टर को आरपीएफ के जवानों ने धर दबोचा़ धराया लिफ्टर खानपुर थाना क्षेत्र के मेघू सहनी का पुत्र श्याम सहनी के रूप में अपना परिचय बताया है. जानकारी देते हुये आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सतीश कच्छप ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

दलसिंहसराय. रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार की सुबह लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री का बैग लेकर उतरे बैग लिफ्टर को आरपीएफ के जवानों ने धर दबोचा़ धराया लिफ्टर खानपुर थाना क्षेत्र के मेघू सहनी का पुत्र श्याम सहनी के रूप में अपना परिचय बताया है. जानकारी देते हुये आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सतीश कच्छप ने बताया कि अचानक ट्रेन से कूदे युवक को पकड़ने पर पहले तो उसने अपना बैग बताया, लेकिन थोड़ी सख्ती से पूछने पर मुकर गया़ तब बैग चेक करने पर मिले कागजातों में मोबाइल नंबर मिलने पर संपर्क करने पर बैग मालिक बछवाड़ा स्टेशन पर अपना सामान ढूंढ रहा था़ उसे सामान दलसिंहसराय में मिलने की सूचना देने पर वह यहां पहुंचा और बैग चेक करने पर उसने सामानों को सही सलामत बतलाया़ उसने कहा कि वह बरौनी जा रहा था़ बैग लेकर उतरने वाला युवक समस्तीपुर में चढ़ा था़ अचानक ट्रेन खुलने पर उसे झपकी आ गयी़ इसी बीच उसका बैग लेकर वह उतर गया़ प्रभारी ने कहा कि मामले को समस्तीपुर जीआरपी को भेजा गया है़लूट मामले की जांच में जुटी पुलिसदलसिंहसराय. थानाक्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखनी गांव के समीप एलआइसी एजेंट मंसूरचक के सोहेलवाला निवासी सुशील कुमार झा से तीस हजार रुपये पिस्तौल के बल पर छीन लेने व विरोध करने पर दांत से कान काट लेने के मामले की जोच में पुलिस जुटी हैं बताते चलें कि एजेन्ट को जख्मी हालत में अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >