आलोक आइएएस व सूरज को है डाक्टर बनने की ख्वाहिश
रोसड़ा. प्रखंड क्षेत्र के महरौर निवासी अभिनय कुमार राय के पुत्र आलोक कुमार ने प्रथम प्रयास में ही आइआइटी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है़ इन्हें विकलांग कोटि में 99 वां रैंक प्राप्त हुआ है़ इनके पिता साधारण किसान हैं. आलोक ने अपने ननिहाल देवधा गांव में रहकर प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की़ इसके बाद […]
रोसड़ा. प्रखंड क्षेत्र के महरौर निवासी अभिनय कुमार राय के पुत्र आलोक कुमार ने प्रथम प्रयास में ही आइआइटी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है़ इन्हें विकलांग कोटि में 99 वां रैंक प्राप्त हुआ है़ इनके पिता साधारण किसान हैं. आलोक ने अपने ननिहाल देवधा गांव में रहकर प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की़ इसके बाद सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बटहा से बारह वीं तक की पढ़ाई की. हमेशा कक्षा में अच्छा अंक लाये़ आलोक ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक एवं अपने नाना रामप्रीत राय को दिया है़ आलोक आइएएस अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चहता है. प्रतियोगी छात्रों को संदेश देते हुऐ कहा कि कड़ी मेहनत के बल पर ही उद्देश्य को पूरा करने में सफलता मिल सकती है़ इसकीसफलता पर माता मधु माला देवी एवं दादा राम कुमार राय ने काफी खुशी व्यक्त की है़ इधर, स्थानीय एक्सेलैंट सक्सेस क्लासेज में तैयारी कर रहे कई छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किये हैं. ़इस अवसर पर संस्थान के संचालक डीके सक्सेना ने छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया है़ सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में गोहा के सूरज कुमार (410), खरैया के नीरज कुमार (390), हरिपुर के अनिशा भारती (389), सोनूपुर के राज कुमार (388), डगवर टोली के अभिषेक कुमार (387), गोहा के दीपक कुमार(374), कलवारा की पल्लवी कुमारी (367) के अलावा रोहित कुमार, पूजा कुमारी, सीता कुमारी, संध्या कुमारी आदि शामिल हैं. छात्र सूरज कुमार हसनपुर के मालदह उच्च विद्यालय के टॉपर हुए हैं. वह आगे की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने की चाहत रखता है.