प्रखंड की दो-दो पंचायतों में मनरेगा से बनेगा शौचालय
समस्तीपुर. स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड के दो-दो पंचायतों में मनरेगा के तहत शौचालय का निर्माण कराया जायेगा़ इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है़ सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से सुयोग्य लाभुकों को शौचालय निर्माण कराने के लिए […]
समस्तीपुर. स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड के दो-दो पंचायतों में मनरेगा के तहत शौचालय का निर्माण कराया जायेगा़ इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है़ सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से सुयोग्य लाभुकों को शौचालय निर्माण कराने के लिए राशि देने का आदेश दिया है़ जिले के प्रत्येक प्रखंड के दो-दो पंचायतों में मनरेगा से शौचालय का निर्माण कराया जायेगा़ बताया जाता है कि पंचायतों में सुयोग्य लाभुकों का सर्वे कराया जायेगा उसके बाद मनरेगा से शौचालय बनाने के लिये प्रत्येक लाभुक को 12 हजार रुपये दिया जायेगा़ सुयोग्य लाभुक का चयन करने के लिए विभाग ने कुछ मापदंड भी निर्धारित किया है. सरकार का पत्र मिलने के बाद जिला ग्रामीण विकास विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में उप विकास आयुक्त रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में दो पंचायतों का चयन किया जायेगा़ उसके बाद उसमें सर्वे कराया जायेगा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बनाये जाने वाले शौचालय के लिए सुयोग्य लाभुक कौन है़ उसके बाद उन्हें मनरेगा के तहत 12 हजार रुपये दिये जायेंगे. ताकि वह अपने घर में शौचालय का निर्माण करा सकें.