रघुनाथपुर कांड में आरोपितों की गिरफ्तारी तय

डीएसपी के पर्यवेक्षण में सत्य पाया गया मामलाभूमि विवाद बताया जा रहा घटना का कारणमोरवा. हलई ओपी के कांड संख्या 153/15 के आरोपितों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है. डीएसपी राजेंद्र सिंह ने मामला को सत्य पाते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. इस कांड के अनुसंधानकर्ता सअनि राज किशोर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 5:04 PM

डीएसपी के पर्यवेक्षण में सत्य पाया गया मामलाभूमि विवाद बताया जा रहा घटना का कारणमोरवा. हलई ओपी के कांड संख्या 153/15 के आरोपितों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है. डीएसपी राजेंद्र सिंह ने मामला को सत्य पाते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. इस कांड के अनुसंधानकर्ता सअनि राज किशोर सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारी के सुपरविजन में यह मामला सच पाया गया है. गिरफ्तारी की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ररीयाही पंचायत के रघुनाथपुर गांव के रामनंदन पासी के पुत्र छोटेलाल पासी के द्वारा हलई ओपी में घर में आग लगाने एवं जाति सूचक शब्दों को लेकर एक मामला दर्ज कराया था. इसमें रामचन्द्र सिंह के पुत्र सुधीर सिंह, भोला सिंह के पुत्र ललन सिंह एवं स्व. सरयुग राय के पुत्र राम अहलाद राय को आरोपित किया गया था. प्राथमिकी के अनुसार आधी रात को जब घर के सो लोग सो रहे थे आरोपितों ने झोपड़ी में आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने व उसके जाति का संबोधन करते हुए गाली गलौज किया गया था. सूत्रों की मानें तो घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जाता है. पीडि़त ने बताया कि पहले तो इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने से साफ मना कर दिया गया लेकिन उसने हार नहीं माना और मामले को लेकर वरीय अधिकारी का दरवाजा खटखटाया. वरीय अधिकारी के आदेश पर ही प्राथमिकी दर्ज हुई और मामले को सही पाते हुए अधिकारी ने प्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version