प्रखंड के गरीब बच्चांे ने मेधा का लहराया परचम
कल्याणपुर. प्रखंड के बरहेता निवासी महेश कुमार ठाकुर का पुत्र दिव्यांशु राज ने अभाव मंे रहते हुए दसवीं की परीक्षा मे 416 अंक लाकर क्षेत्र का नाम गौरवांवित किया है. छात्र का सपना आगे चलकर आइआइटी इंजीनियर बनना है. महेश कुमार ठाकुर एक छोटे किसान हैं. जबकि माता विनिता ठाकुर गृहिणी है. पारिवारिक आर्थिक स्रोत […]
कल्याणपुर. प्रखंड के बरहेता निवासी महेश कुमार ठाकुर का पुत्र दिव्यांशु राज ने अभाव मंे रहते हुए दसवीं की परीक्षा मे 416 अंक लाकर क्षेत्र का नाम गौरवांवित किया है. छात्र का सपना आगे चलकर आइआइटी इंजीनियर बनना है. महेश कुमार ठाकुर एक छोटे किसान हैं. जबकि माता विनिता ठाकुर गृहिणी है. पारिवारिक आर्थिक स्रोत कम होने के कारण अभाव में रहकर गांव के ही हृदय नारायण उच्च विद्यालय बरहेता में पढ़कर शिक्षक सुधीर कुमार देव के मार्गदर्शन मे शिक्षा अर्जित किया है. सबसे बड़ी उपलब्धि इस छात्र ने आनन्द कुमार द्वारा संचालित पटना में सुपर थर्टी संस्थान में चयनित हुआ है. संस्थान में उसे नि: शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है. इसकी सफलता से गांववासी प्रसन्न हैं. इसी विद्यालय की छात्रा अंकिता कुमारी ने 370 अंक प्राप्त किया है. प्लस टू हाई स्कूल कल्याणपुर के छात्र अभिषेक कुमार ने दसवीं के परीक्षा में 393 अंक प्राप्त किया है.