सोयाबीन में कीड़े की शिकायत को ले अभिभावकों ने किया हंगामा
उजियारपुर. ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय ज्योंही खुला एमडीएम के गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लग गया. यह मामला है उत्क्रमित मध्य विद्यालय परोरिया का. जहां मंगलवार को बच्चों के लिए चावल आलू सोयाबीन की सब्जी बनायी गयी थी. बच्चे जब खाने के लिए बैठे तो सोयाबीन में कीड़े मिले. जिसे देखते ही बच्चों ने खाना छोड़ […]
उजियारपुर. ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय ज्योंही खुला एमडीएम के गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लग गया. यह मामला है उत्क्रमित मध्य विद्यालय परोरिया का. जहां मंगलवार को बच्चों के लिए चावल आलू सोयाबीन की सब्जी बनायी गयी थी. बच्चे जब खाने के लिए बैठे तो सोयाबीन में कीड़े मिले. जिसे देखते ही बच्चों ने खाना छोड़ दिया. जब इसकी सूचना अभिभावकों को मिली तो वे विद्यालय पर आकर जमकर हंगामा करने लगे. ग्रामीण एमडीएम की जांच कराने की मांग कर रहे थे. इधर बीइओ लक्ष्मी साफी ने बताया कि विद्यालय के एचएम अनिल कुमार समस्तीपुर मीटिंग में गये हैं. उन्हें इसकी सूचना मिली है. बचा हुआ खाना को किचेन में बंद करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि बरसात के कारण सोयाबीन में कीड़े आ गये हो सकते हैं. इसकी जांच करायी जायेगी. हंगामे की सूचना पर जिला पार्षद कृष्णदेव राय ने मामले की जांच की. मौके पर संकुल समन्वयक रंजीत प्रसाद, संजय सुमन, गणेश कुमार आदि मौजूद थे.