निशानदेही पर आधा दर्जन चोरी गयी साइकिल बरामद

रोसड़ा. स्थानीय पुलिस ने एक साइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया है़ पकड़े गये युवक की निशान देही पर विभिन्न स्थानांे से लगभग आधे दर्जन चोरी के साइकिल पुलिस ने बरामद की है़ बड़ी दुर्गा स्थान निवासी रंजीत कुमार सिंह के मिर्जापुर स्थित नये मकान के निकट से उनका साइकिल चोर ने विगत 21 जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:05 PM

रोसड़ा. स्थानीय पुलिस ने एक साइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया है़ पकड़े गये युवक की निशान देही पर विभिन्न स्थानांे से लगभग आधे दर्जन चोरी के साइकिल पुलिस ने बरामद की है़ बड़ी दुर्गा स्थान निवासी रंजीत कुमार सिंह के मिर्जापुर स्थित नये मकान के निकट से उनका साइकिल चोर ने विगत 21 जून को चोरी कर ली थी़ उस दिन से वे चोर की खोजबीन कर रहे थे़ अचानक स्थानीय हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय के निकट एक युवक को संदेहास्पद स्थिति में देख उन्होंने अपनी साइकिल चोरी के बारे में उससे पूछताछ की़ तत्पश्चात युवक ने साइकिल चोरी कर बेचे जाने की बात स्वीकार कर ली़ उसके बाद सूचना पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया़ युवक शहर के कठरबन्नी मुहल्ला के छोटू सहनी बताया गया है़ पुलिस ने युवक से गहन पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पांचूपूर एवं थाना रोड स्थित घर तथा अन्य स्थानों से लगभग आधे दर्जन चोरी के साइकिल बरामद की है़ इस संबंध में रंजीत सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर उक्त युवक छोटू सहनी को आरोपित किया गया है़ समाचार प्रेषण तक चोर की निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी जारी थी़ थाना अध्यक्ष ने बताया कि धराया चोर शातिर प्रतीत होता है़ उन्होंने बताया कि अन्य चोरी के मामले में भी इससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version