मांगें पूरी होने तक आंदोलन
समस्तीपुर : राज्य स्तरीय आह्वान पर आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट) की हड़ताल मंगलवार को भी सदर अस्पताल परिसर में जारी रहा. आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी सेवक घोषित करने व सरकारी सेवक घोषित होने तक 15 हजार रुपये मानदेय देने समेत 11 सूत्री मांगों को रखा. इस क्रम में प्रशासन विरोध नारेबाजी भी की गयी. तरन्नुम […]
समस्तीपुर : राज्य स्तरीय आह्वान पर आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट) की हड़ताल मंगलवार को भी सदर अस्पताल परिसर में जारी रहा. आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी सेवक घोषित करने व सरकारी सेवक घोषित होने तक 15 हजार रुपये मानदेय देने समेत 11 सूत्री मांगों को रखा.
इस क्रम में प्रशासन विरोध नारेबाजी भी की गयी. तरन्नुम फैजी की अध्यक्षता में सभा हुई. इसमें वक्ताओं ने स्थानीय प्रशासन के धमकी से नहीं डरने की बात कही.
साथ ही मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया. मौके पर हरिकांत झा, राम कुमार, पूनम कुमारी, संगीता संगम, मीना देवी, रेणु कुमारी, वीणा सिन्हा, आशा कुमारी, पूनम कुमारी, नीतू कुमारी, उषा कुमारी, नीलू वाला, प्रमीला कुमारी, परमशीला कुमारी, पूनम चौधरी, अनिता कुमारी, सुखदेव यादव, प्रमिला राय, उपेंद्र राय, जीवछ पासवान, मो. शरफराज अहमद उर्फ संतोष, शोभा देवी, निशा कुमारी, सुभा झा, ममता कुमारी, अर्चना देवी, वंदना देवी, संगीता आदि मौजूद थे.