यूपीए के घटक दलों ने बैठक में तय की चुनावी रणनीति

कल्याणपुर. प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर के परिसर मे यूपीए गंठबंधन की बैठक हुई. जिसमें बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर यूपीए के तीनांे घटक दलों द्वारा यूपीए प्रत्याशी राजद की रोमा भारती को आसन्न चुनाव मे जिताने की रणनीति को लेकर मंत्रणा हुई. साथ ही आसन्न पंचायती राज स्तरीय विधान परिषद के चुनाव मे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 5:04 PM

कल्याणपुर. प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर के परिसर मे यूपीए गंठबंधन की बैठक हुई. जिसमें बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर यूपीए के तीनांे घटक दलों द्वारा यूपीए प्रत्याशी राजद की रोमा भारती को आसन्न चुनाव मे जिताने की रणनीति को लेकर मंत्रणा हुई. साथ ही आसन्न पंचायती राज स्तरीय विधान परिषद के चुनाव मे पंचायतवार मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. वहीं तीनांे दलों के जिलास्तरीय शीर्ष नेतृत्व भी बैठक में शामिल रहे. बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन सत्यानारायण राय ने की. वहीं संचालन रामबहादुर सहनी ने किया. बैठक को संबोधित करने वालों में पूर्व सांसद महेश्वर हजारी, जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, विधायक मंजू कुमारी, पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी, जिप उपाध्यक्ष रघुवर राय, कांग्रेस नेत्री अनिता राम, इफ्तेखार अहमद, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष केसरी कुमार मेहता, रामविलास राम, लालबाबू झा,अनिता देवी, रामनाथ राय, उमा राय, जकी अहमद आरजू, उमेश राय, रामचंद्र राय फौजी, सूरज कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष अजय चौधरी, अखलाखुर रहमान सिदिकी, मुन्ना सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. दूसरी ओर सीपीआइ की बैठक वासुदेवपुर के मनरेगा भवन के परिसर में हुई . अध्यक्षा रामनरेश राय ने की. वहीं पार्टी के उम्मीदवार नीलम देवी के पक्ष में संगठन की ओर से मतदाताओं को मतदान के लिए कार्यकर्ताओं ने संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला पार्षद सुनैना देवी, भोला राय, सविता देवी आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version