समस्तीपुरः जिले में दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. कड़े कानून बनाए जाने के बाद भी दुष्कर्म की घटनाएं पर रोक नहीं लग पा रही है. ये अलग बात है कि घटना के बाद सजग हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई आरोपित को हवालात के अंदर तक पहुंचाया है. कुछ मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषी को सजा दिलायी गयी. इसके बाद भी दुष्कर्म की दिनों दिन बढ़ती जा रही है. नतीजतन जिले के लोग सहमे हुए हैं. लोगों की मानसिकता कब और किस कदर बदल जाये.
कब और कहां पर कौन सी महिला, युवती, किशोरी या फिर बच्ची मनचलों की शिकार हो जाये. कहना मुश्किल है. जिसके जिम्मे महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वह जब स्वयं किसी रक्षक के हाथों ऐसी घिनौनी हरकतों का शिकार हो जाये, तो आम महिलाओं की इज्जत कितनी सुरक्षित है, इसका आकलन आप स्वत: कर सकते हैं. केवल सितंबर माह में अब तक घटित घटनाओं को देखें तो जिला आधा दर्जन दुष्कर्म की घटना का गवाह बन चुका है.
कब कहां हुई घटना
01 सितंबर : मुफस्सिल थाना के जितवारपुर में श्रीकृष्णाष्टमी मेला घुमने पहुंची विशनपुर गांव की एक किशोरी के साथ उसके गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किशोरी अपने परिवार के साथ आरोपित युवक के स्कार्पियों गाड़ी भाड़े पर लेकर आयी हुई थी. युवक चालक का काम करता था. इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया.
15 सितंबर : नगर थाना परिसर स्थित एक सरकारी क्वार्टर में दरभंगा में पदस्थापित एक महिला बीएमपी के जवान को बुलाया गया और बीएमपी के ही सूबेदार एवं हवलदार ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला जवान के हल्ला करने पर अन्य सिपाही के पहुंचने पर उसकी इज्जत बची. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपित को दरभंगा से गिरफ्तार कर जेल भेजवाया.
21 सितंबर : मुफस्सिल थाना के नीरपुर गांव से एक किशोरी को नौकरी का झांसा देकर अगवा कर लिया. फिर उसके साथ कई स्थानों पर घूमने के बाद रात में एक जंगल में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिर किशोरी को बेहोशी हालत में झाड़ी में ही छोड़ युवक फरार हो गया. इस मामले में मुफस्सिल थाना जांच पड़ताल कर रही है. लेकिन आरोपित युवक आज भी फरार है.
23 सितंबर : कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना के बघला गांव में एक विवाहिता के साथ गांव के ही तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में किशोरी के बयान पर चकमेहसी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना उस समय हुई जब पीड़ित महिला अपनी बहन से मिलने बघला गांव आ रही थी.