मोदी के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प
मोहनपुर. भाजपा पंचायती राज मंच की बैठक नगीना पासवान की अध्यक्षता में जलालपुर पंचायत में हुई़ मुख्य अतिथि मोहिउद्दीननगर के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश सिंह थे. बैठक में सात जुलाई को होने वाली विधान पार्षद के चुनाव में मोहनपुर और पटोरी प्रखंड के जीते हुये प्रतिनिधि से मिल कर एनडीए गंठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष […]
मोहनपुर. भाजपा पंचायती राज मंच की बैठक नगीना पासवान की अध्यक्षता में जलालपुर पंचायत में हुई़ मुख्य अतिथि मोहिउद्दीननगर के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश सिंह थे. बैठक में सात जुलाई को होने वाली विधान पार्षद के चुनाव में मोहनपुर और पटोरी प्रखंड के जीते हुये प्रतिनिधि से मिल कर एनडीए गंठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की़ साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार के एक वषार्े में किये गये विकास कायार्े को जन-जन तक पहंुचाने का निर्णय लिया गया़ मौके पर हीरा साहनी, मालती देवी, गजेंद्र पोद्दार, ममता देवी, नगीना राम, अनुसुचित जाति मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष सकल राम, सुरेश शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता तथा ग्रामीण महिला उपस्थित थे़ दलसिंहसराय : प्रखंड जदयू के कार्यकर्ताओं ने बसढिया, पांड़ व रामपुर जलालपुर पंचायत में चौपाल का आयोजन किया. नेतृत्व पूर्व मंत्री रामलखन महतो ने किया. अध्यक्षता राम सकल महतो ने की. इसमें राज्य सरकार की उपलब्धियों व कार्यो पर चर्चा हुई. अशोक कुमार सिंह, रमादेव सिंह, हेमंत सहनी, रामशीष सिंह, राम बहादुर महतो, राजेंद्र महतो, उमेश महतो, दिनेश महतो आदि मौजूद थे. हसनपुर : प्रखंड के अहिलवाड़ पंचायत में जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने की अध्यक्षता में कामो महतो, सीमाराम महतो, मनोज कुमार महतो, बाल किशोर महतो, बैजनाथ यादव, महेन्द्र सिंह आदि थे.