छात्रों ने शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय
विज्ञापनदाता का खबरहसनपुर. प्रखंड के ब्लॉक रोड स्थित न्यू गलैक्सी एडुकेशन प्वांइट के छात्रों ने दसवीं के जारी परीक्षाफल में प्रथम श्रेणी से उतीर्णता हासिल कर प्रखंड में परचम लहराया है. संस्थान के अधिकांश छात्रों ने अपनी सफलता के श्रेय राजाराम को देते हुए बताया कि कोचिंग के बेहतर प्रबंधन के कारण कम समय में […]
विज्ञापनदाता का खबरहसनपुर. प्रखंड के ब्लॉक रोड स्थित न्यू गलैक्सी एडुकेशन प्वांइट के छात्रों ने दसवीं के जारी परीक्षाफल में प्रथम श्रेणी से उतीर्णता हासिल कर प्रखंड में परचम लहराया है. संस्थान के अधिकांश छात्रों ने अपनी सफलता के श्रेय राजाराम को देते हुए बताया कि कोचिंग के बेहतर प्रबंधन के कारण कम समय में उन्हें यह सफलता अर्जित की. संस्था के निदेशक राजाराम ने बताया कि उनका संस्थान के खुले बहुत ही कम महीने हुये हैं. बावजूद कोचिंग के रोहित ने 406, मयंक 375, रवीन्द्र 354, अनिकेत 327, मनमोहन चौधरी 319, केशव 327, रौशन 315, सुबोध 314, कौशर कुमार 306 अंक लाकर संस्थान का नाम रौशन किया. उन्होंने बताया कि संस्था के शिक्षक चंद्रदेव पाठक, अखिलेश कुमार सिंह आदि का अहम योगदान है.