आइआइटी-एनआइटी में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
आइआइटी के लिए तीन राउंडसमस्तीपुर. आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी एवं अन्य जीएफटीआइ (गवर्मेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स) में दाखिले के लिए ज्वाइंट सीट अलोकेशन बोर्ड (जोसा) ने रजिस्ट्रेशन एवं दाखिला तिथियां औपचारिक रूप से जारी कर दी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस भरने की सुविधा 25 जून से 29 जून तक रहेगी़ साथ ही जोसा की […]
आइआइटी के लिए तीन राउंडसमस्तीपुर. आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी एवं अन्य जीएफटीआइ (गवर्मेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स) में दाखिले के लिए ज्वाइंट सीट अलोकेशन बोर्ड (जोसा) ने रजिस्ट्रेशन एवं दाखिला तिथियां औपचारिक रूप से जारी कर दी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस भरने की सुविधा 25 जून से 29 जून तक रहेगी़ साथ ही जोसा की वेबसाइट जेओएसएए डॉट एनआइसी डट इन भी लांच कर दी गयी है़ यहां बता दें कि इस वर्ष 13 लाख उम्मीदवार जेइइ मेन परीक्षा में शामिल हुए थे एवं करीब 1 लाख 24 हजार जेइइ एडवांस के लिए सफल घोषित किये गये़ जेइइ एडवांस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की सूची भी हाल में जारी हुई है़ पिछले वर्ष की तरह इस बार भी सीट आवंटन प्रक्रिया अनलाइन है़ सीट आवंटन के कुल चार राउंड आयोजित होंगे़ उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का बस एक मौका ही मिलेगा़ आइआइटी के लिए प्रथम तीन राउंड होंगे़ प्रथम राउंड की काउंसेलिंग के बाद उम्मीदवारों को फ्रीज, फ्लोट एवं स्लाइड का विकल्प मिलेगा़ एक बार ये विकल्प दिये जाने के बाद ‘फ्रीज’ करने पर ये बदले नहीं जा सकेंगे़ अगले राउंड में उम्मीदवार भाग नहीं ले सकेंगे़ ‘फ्लोट’ अथवा ‘स्लाइड’ का विकल्प देने पर अगले राउंड की काउंसेलिंग के लिए उनकी उम्मीदवारी पर विचार होगा.