तीन में एक चापाकल बंद तो दूसरा ट्रेसलेस
नपं के वार्ड-5 का हाल : अब तक सप्लाई पानी नसीब नहीं हुआ वार्डवासियों को रोसड़ा : शहर का एक मात्र अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित वार्ड पांच में पेयजल की कोई सरकारी व्यवस्था नहीं है़ इस वार्ड से पूरे शहर को पेयजलापूर्ति की जाती है़ यहां जलापूर्ति के लिए पम्प घर बना हुआ है़ […]
नपं के वार्ड-5 का हाल : अब तक सप्लाई पानी नसीब नहीं हुआ वार्डवासियों को
रोसड़ा : शहर का एक मात्र अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित वार्ड पांच में पेयजल की कोई सरकारी व्यवस्था नहीं है़ इस वार्ड से पूरे शहर को पेयजलापूर्ति की जाती है़
यहां जलापूर्ति के लिए पम्प घर बना हुआ है़ जहां से लोगों को सप्लाई का पानी उपलब्ध हो पाता है़ परंतु विडंबना यह है कि इस वार्ड में कहीं भी अबतक न ही पाइपलाइन ही बिछी है और न ही कही स्टैंड पोस्ट ही लगाया गया है़ जिससे इस वार्ड की जनता को आजतक सप्लाई का पानी नसीब नहीं हो पाया है.
अधिकतर लोग निजी चापाकल पर आश्रित हैं. किसी विधायक ने इस वार्ड के लिए अब तक पानी की व्यवस्था के लिए चापाकल गड़वाना मुनासिब नहीं समझा है़ यहां नगर पंचायत की ओर से अब तक कुल छह चापाकल लगाये गये. परंतु सभी के सभी बेकार हो गये.
वर्तमान में नगर पंचायत की ओर से तीन चापाकल लगाये गये हैं. इसमें मो. अख्तर के घर के समीप लगे चापाकल में बालू ही निकलता है. संजय महतो के घर के निकट लगे चापाकल का हेड फूटे रहने के कारण यह बंद है. मनोज शर्मा के घर के निकट भी चापाकल से बालू निकलने के कारण यह कल बेकार पड़ी है. इससे पूर्व भी नपं की ओर से वार्ड में तीन चापाकल लगाये गये थे. लड्डुलाल के घर के निकट चापाकल से काफी कम मात्र में पानी निकल रहा है़
दूसरा मो. कदमिया देवी के घर के निकट वर्ष 2009 में लगाने के बाद एक माह ही पानी दे पाया है. उसके बाद से बंद है. तीसरा उपेन्द्र यादव के घर के समीप है जो अब ट्रेसलेस हो चुका है. नौ साल पूर्व चुनाव के समय में किसी प्रत्याशी ने एक चापाकल वोटरों को लुभाने के लगाया था जो वर्तमान में खराब है. वार्ड में कुल चार कुआं हैं. जिसमें एक ही कुआं जजर्र अवस्था में है
धनिक लाल महतो के घर के निकट सड़क ऊंचा होने के कारण उसका लहरा जमीन के बराबर हो गया है़ खतरा के डर से लोगों ने कुआं पर स्लेब डाल कर बंद कर दिया है़ दूसरा गणोशी पासवान के घर के निकट है, जो सूख चुका है़ तीसरा भगवती स्थान के निकट है जो जजर्र अवस्था में है़ वहीं चौथा कुआं पांचूपुर प्रावि के निकट मृतप्राय है. वार्ड की आबादी को दो हजार है जबकि 950 वोटर हैं.