मां-बाप से मिलकर खुश हो गये बच्चे
समस्तीपुर : बाल कल्याण समिति के द्वारा दो भटके बच्चों को उनके माता पिता को सौंपा गया. माता-पिता से मिलते ही बच्चे खुश हो गये. इसमें मो. साबीर जो कि बिहार शरीफ का रहने वाला है. वहीं दूसरे बच्च निरहुआ जो कि सीतामढी जिला का रहने वाला था. मौके पर समिति के अध्यक्ष तेजपाल सिंह, […]
समस्तीपुर : बाल कल्याण समिति के द्वारा दो भटके बच्चों को उनके माता पिता को सौंपा गया. माता-पिता से मिलते ही बच्चे खुश हो गये. इसमें मो. साबीर जो कि बिहार शरीफ का रहने वाला है. वहीं दूसरे बच्च निरहुआ जो कि सीतामढी जिला का रहने वाला था. मौके पर समिति के अध्यक्ष तेजपाल सिंह, गिरिधर देव थे.
स्पीड ब्रेकर हटाने की मांग
समस्तीपुर. जिला गृहरक्षक संघ की ओर से दादपुर के पास सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर को हटाने की मांग जिला प्रशासन से की है. इस बाबत कैलाश झा ने कहा कि इससे टकराने के कारण आये दिन राहगीर जख्मी हो रहे हैं.