सीओ नहीं कर रहे दाखिल-खारिज

मोतिहारी : समाहरणालय स्थित डा राधाकृष्णन भवन में गुरूवार को जिला प्रशासन की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया़ अपर समाहर्ता भरत कुमार दूबे व एडीएम विभागीय जांच उदयकृष्ण की अध्यक्षता में फ रियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं सुनायी व आवेदन दिया़ अधिकारियों द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 7:54 AM
मोतिहारी : समाहरणालय स्थित डा राधाकृष्णन भवन में गुरूवार को जिला प्रशासन की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया़ अपर समाहर्ता भरत कुमार दूबे व एडीएम विभागीय जांच उदयकृष्ण की अध्यक्षता में फ रियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं सुनायी व आवेदन दिया़ अधिकारियों द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया़
इस दौरान बंजरिया प्रखंड के चैलाहां निवासी आसमा खातून ने तुरकौलिया सीओ पर जमीन का दाखिल खारिज नहीं करने का आरोप लगाया है़ कहा कि वह दाखिल खारिज वास्ते कई बार जनता दरबार में गुहार लगा चुकी है़ डीएम के आदेश के बावजूद भी सीओ द्वारा दाखिल खारिज नहीं कियाजाता है़
उल्टे सीओ द्वारा डांट-फ टकार कर भगा दिया जाता है़ वहीं केसरिया प्रखंड के लोहरगांवा की संजू कुमारी ने सीडीपीओ पर सेविका बहाली नहीं करने का आरोप लगाया़ मधुबन थाना क्षेत्र की दुलमा निवासी
पन्ना देवी ने इंदिरा आवास की राशि दिलाने को लेकर आवेदन दिया़ तुरकौलिया के परसौना महादलित टोला निवासी सरस्वती देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 28 पर सहायिका नियोजन को लेकर आवेदन दिया़ वहीं पहाड़पुर थाना का बाजपेयी टोला का भैरव मिश्र ने अपने दोनों पुत्र पर मारपीट कर घर से निकाल देने की शिकायत की़ वहीं पताही थाना के बोकाने टोला निवासी सुशीला देवी ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया़ मौके पर एडीएम के अलावा डीइओ रामनंदन प्रसाद, जिला राजस्व पदाधिकारी सुधीर कुमार, महिला हेल्पलाइन की अमृता कुमारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थ़े

Next Article

Exit mobile version