अब हाथोंहाथ मिल सकेगा डाक एटीएम
समस्तीपुर. डाक विभाग ग्राहकों को हाथों हाथ एटीएम जारी करेगा. प्रधान डाक घर के ऐसे ग्राहक जो बचत खाता से जुड़े हैं. उन्हें यह लाभ दिया जायेगा. ग्राहकों को हाथों हाथ एटीएम मिलने से जहां समय की बचत होगी. वहीं ग्राहकों को व्यर्थ की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस बाबत डाक अधीक्षक भगवान […]
समस्तीपुर. डाक विभाग ग्राहकों को हाथों हाथ एटीएम जारी करेगा. प्रधान डाक घर के ऐसे ग्राहक जो बचत खाता से जुड़े हैं. उन्हें यह लाभ दिया जायेगा. ग्राहकों को हाथों हाथ एटीएम मिलने से जहां समय की बचत होगी. वहीं ग्राहकों को व्यर्थ की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस बाबत डाक अधीक्षक भगवान लाल मिश्रा ने बताया कि एटीएम देने के लिये मुख्यालय से दस हजार से अधिक आवेदन पत्र भेजा गया है. इसके लिये ग्राहकों को इस फार्म में अपनी सभी जानकारियां देनी होगी. इसके बाद ग्राहक को हाथों हाथ एटीएम उपलब्ध करा दिया जायेगा. जुलाई के प्रथम सप्ताह से एटीएम देने की शुरुआत की जायेगी. बताते चलें कि डाक विभाग की सिर्फ प्रधान डाकघर से जुड़े ग्राहकों को ही फिलहाल एटीएम से लैस किया जायेगा. इसके बाद दूसरे चरण में अन्य डाकघरों को यह सुविधा दी जायेगी. प्रधान डाकघर में बचत खाता के 30 हजार से अधिक ग्राहक हैं.