क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता : हरिनारायण

फोटो संख्या : 11मोरवा. मेरी जीत क्षेत्र की जनता की जीत होगी और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरा पहला मकसद है. जनता के भरोसे को कायम रखने के लिये शुरू से उनके बीच हूं और हरेक सुख दुख में मैं उनका सहभागी बना रहूंगा. उक्त बात विधान परिषद के राजग गंठबंधन के उम्मीदवार हरिनारायण चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 6:06 PM

फोटो संख्या : 11मोरवा. मेरी जीत क्षेत्र की जनता की जीत होगी और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरा पहला मकसद है. जनता के भरोसे को कायम रखने के लिये शुरू से उनके बीच हूं और हरेक सुख दुख में मैं उनका सहभागी बना रहूंगा. उक्त बात विधान परिषद के राजग गंठबंधन के उम्मीदवार हरिनारायण चौधरी ने कही. प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों का दौरा करने के बाद उन्होनें कहा कि क्षेत्र के बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का उनका पहला मकसद है. इस मौके पर भाजपा क्रीड़ा मंच के प्रदेश प्रवक्ता मनोरंजन उर्फ मोदीन ने लोगों से इनके पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुये कहा कि ये पहले भी क्षेत्र की लोगों की सेवा कर चुके हैं और क्षेत्र के विकास में इनका अहम योगदान रहा है. पटोरी के जर्जर सड़कों का कायाकल्प इन्हीं के सौजन्य से हुआ था. पंचायत समिति सदस्यों एवं वार्ड सदस्यों से श्री चौधरी को प्रथम वरीयता का वोट राजग गंठबंधन के पक्ष में करने का आह्वान किया. मौके पर सीताराम ठाकुर, धीरज यादव, सुनीत वर्मा, पूर्व मुखिया सुरेश राय, शशिकुमार चौधरी, मनोज कुमार शर्मा, उपमुखिया आशुतोष भूषण पांडेय, रामलगन सहनी समेत दर्जनों लोग इस अभियान में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version