profilePicture

रोमा के समर्थन में उतरे महागंठबंधन के नेता

फोटो संख्या : 12 मोहनपुर. प्रखंड के मोहनपुर स्थित रामसुभग राय धर्मशाला में विधान परिषद प्रत्याशी रोमा भारती की जीत सुनिश्चित करने के लिए राजद, जदयू, कांग्रेस व राष्ट्रावादी कांग्रेस गंठबंधन के सभी नेता एक मंच पर दिखे. रोमा भारती के समर्थन में जुटे नेताओं ने एक सभा की़ सभा की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

फोटो संख्या : 12 मोहनपुर. प्रखंड के मोहनपुर स्थित रामसुभग राय धर्मशाला में विधान परिषद प्रत्याशी रोमा भारती की जीत सुनिश्चित करने के लिए राजद, जदयू, कांग्रेस व राष्ट्रावादी कांग्रेस गंठबंधन के सभी नेता एक मंच पर दिखे. रोमा भारती के समर्थन में जुटे नेताओं ने एक सभा की़ सभा की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश कुमार झा ने किया़ सभा को संबोधित करते हुए राजद के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री रामचंद्र राय ने कहा कि यह चुनाव आगामी विधानसभा चुनाव की टेस्ट पेपर है. वक्त की जरूरत है कि गंठबंधन की प्रत्याशी रोमा भारती की जीत सुनिश्चित की जाये़ वहीं विद्यासागर राय ने प्रखंड के उपस्थित जनप्रतिनिधियों से रोमा भारती के पक्ष में वोट करने की अपील की़ सभा को उजियारपुर पूर्व सासंद अश्वमेघ देवी, वर्तमान विधायक अजय कुमार बुलगानीन, रामकलेवर सिंह, पूर्व मंत्री रामाश्रय साहनी, पवन कुमार राय, अनिता राय, जवाहर राय, युगल राय, कमलकान्त राय, प्रमुख दिलीप राय, जयशंकर राय समेत अन्य गंठबंधन के नेताओं ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version