विधान परिषद चुनाव को लेकर दी गयी ट्रेनिंग
फोटो संख्या : 14 व 15समस्तीपुर. समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को बिहार विधान परिषद सदस्य स्थानीय प्राधिकारी चुनाव 2015 का द्वितीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर जोनल दंडाधिकारी, मत पेटिका संग्रह सह गश्ती दल दंडाधिकारी, पी 1, पी 2, पी 3, को जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी […]
फोटो संख्या : 14 व 15समस्तीपुर. समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को बिहार विधान परिषद सदस्य स्थानीय प्राधिकारी चुनाव 2015 का द्वितीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर जोनल दंडाधिकारी, मत पेटिका संग्रह सह गश्ती दल दंडाधिकारी, पी 1, पी 2, पी 3, को जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्री जेड. हसन, जिला मास्टर ड्रेनर सह प्रखंड साधन सेवी मुकेश कुमार, मतपेटिका से मतदान कराने की प्रक्रिया पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में मतदाताओं को अपने कलम का उपयोग नहीं करने, मोबाइल नहीं लाने, बैगनी स्केच कलम से वरीयता क्रम में अंकित करने, शैक्षिणिक योग्यता संबंधी सूची का उपयोग करने, पहचान पत्र (इपिक) आदि का उपयोग करने, पोलिंग एजेंट के रूप में किसी जन प्रतिनिधि को नहीं रहने संबंधी जानकारी दी गयी. इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश ओझा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मनोज झा, नौशाद आलम आदि उपस्थित थे.