साकेत का अब भी नहीं मिल सका सुराग

शाहपुर पटोरी. पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक साकेत का कोई पता नहीं चल पाया है. उसके पिता जदयू किसान मोरचा के प्रदेश संगठन सचिव मनोज कुमार सिंह व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस बाबत पूछे जाने पर डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि अबतक शंका के आधार पर कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

शाहपुर पटोरी. पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक साकेत का कोई पता नहीं चल पाया है. उसके पिता जदयू किसान मोरचा के प्रदेश संगठन सचिव मनोज कुमार सिंह व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस बाबत पूछे जाने पर डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि अबतक शंका के आधार पर कई जगह छापेमारी की गयी है किन्तु लापता साकेत का कोई सुराग नहीं मिल सका है. ऐसे पुलिस प्रशासन पहले की तरह पूर्णत: सक्रिय है. यदि छात्र का अपहरण हुआ होगा तो पुलिस शीघ्र ही सुराग निकाल लेगी. ज्ञात हो कि स्कूली छात्र साकेत (13) सोमवार की दोपहर कलम खरीदने के लिए बाजार निकला था किन्तु देर शाम तक घर नहीं लौटा. बाद में उसकी काफी खोजबीन की गई परन्तु उसका कोई पता नहीं चला. अब जैसे जैसे समय बीत रहा है परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि पुलिस की ओर से उसकी बरामदगी जल्द कर लिये जाने का भरोसा दिया जा रहा है जिससे पूरी तरह परिजनों की निगाहें पुलिस पर ही टिकी हुई है.

Next Article

Exit mobile version