दहेज प्रताड़ना का आरोपित गिरफ्तार
सिंघिया. थाना क्षेत्र के कैना गांव में अपने पुत्र वधू को दहेज के लिए प्रताडि़त करते हुए उसे घर से जबरन निकालाना एक ससुर को महंगा पड़ गया़ दहेज लाोभियों ने शादी में बहुत सारा दहेज लेने के बावजूद मोटर साइकिल की मांग करते रहे, नहीं मिलाने पर पति, सास, ससुर ने उसे मारपीट कर […]
सिंघिया. थाना क्षेत्र के कैना गांव में अपने पुत्र वधू को दहेज के लिए प्रताडि़त करते हुए उसे घर से जबरन निकालाना एक ससुर को महंगा पड़ गया़ दहेज लाोभियों ने शादी में बहुत सारा दहेज लेने के बावजूद मोटर साइकिल की मांग करते रहे, नहीं मिलाने पर पति, सास, ससुर ने उसे मारपीट कर घर से निकाला दिया़ समाज से न्याय नहीं मिलाने पर पीडि़ता थकहार कर रोती बिलखती बाबुला के घर चली गयी़ जहां पीडि़ता ने बेनीपुर कोर्ट में अपने पति पवन देव झा, ससुर राम पुकार झा एवं सास के विरुद्ध केस कर दी़ न्यायालय से तीनों के विरुद्ध गैर जमानती अधिपत्र निर्गत किया गया़ जिसे गुरुववार की रात्रि थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि, सअनि चन्द्र भूषण झा एवं सनि विनोद झा ने गिरफ्तार कर लिया़ दूसरी ओर थाना क्षेत्र के हरिपुर पबरा गांव में दिल्ली में प्राइवेट फैक्टरी में काम कर रहे मिन्टु पासवान की मौत की खबर से मातमी सन्नाटा छा गया़ परिजनों ने बताया कि वेसलिन फैक्टरी में काम करते समय अचानक पैर फिसला गया जहां तेजाब रखा था़ जिससे तेजाब ने सारे शरीर को जला दिया़ वहां मौजूद कर्मियों ने अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी़ फैक्टरी के मालिक ने आनन फानन में उसके शव को घर भेज दिया जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.