महागंठबंधन के नेताओं ने रोमा के समर्थन में की सभा

मोहिउद्दीननगर. शुक्रवार को बीआरबी हाइस्कूल अन्दौर के मैदान में एमएलसी प्रत्याशी रोमा भारती के समर्थन में कार्यकर्ताओं व समर्थक मतदाताओं की सभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष मो. सिराज व संचालन कांग्रेसी नेता रामदयाल सिंंह ने किया ़ सभा में उपस्थित समर्पित मतदाताओं से महागंठबंधन के प्रत्याशी रोमा भारती को जिताने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

मोहिउद्दीननगर. शुक्रवार को बीआरबी हाइस्कूल अन्दौर के मैदान में एमएलसी प्रत्याशी रोमा भारती के समर्थन में कार्यकर्ताओं व समर्थक मतदाताओं की सभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष मो. सिराज व संचालन कांग्रेसी नेता रामदयाल सिंंह ने किया ़ सभा में उपस्थित समर्पित मतदाताओं से महागंठबंधन के प्रत्याशी रोमा भारती को जिताने की अपील की गयी. मौके पर विधायक अजय कुमार बुलगानीन, पूर्व सांसद आलोक कुमार मेहता, अश्वमेघ देवी, इ. विद्यासागर, प्रत्याशी रोमा भारती, पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी, रामचंद्र राय, कांग्रेस नेता रामकलेवर सिंह, फैजूर रहमान, अमित कुमार सिंह उर्फ गुल्लू, जवाहर राय, वीरेन्द्र राय उर्फ अजय राय, कमलकांत राय, पवन यादव, अमरनाथ राय, अनिता राय, विनोद राय, नित्यानंद राय, सत्येनद्र राय, सिंगेश्वर राय, राजेश्वर राम, मो. हिजबुल्ला, मो. कलाम आदि थे.

Next Article

Exit mobile version