मौसम ने बदला मिजाज, झमाझम हुई बारिश

किसानों की मुरझाये चेहरे खिले नगर परिषद की खुली पोलप्रतिनिधि, समस्तीपुर पिछले कई दिनों से अंगड़ाई ले रहे मौसम का मिजाज शुक्रवार की आधी रात से पूरी तरह बदल गया. रात में बूंदाबांदी से समां बंधना शुरू हुआ जो शनिवार को हल्की वर्षा में तब्दील हो गयी. सुबह करीब सात बजे से शुरू हुई बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 5:04 PM

किसानों की मुरझाये चेहरे खिले नगर परिषद की खुली पोलप्रतिनिधि, समस्तीपुर पिछले कई दिनों से अंगड़ाई ले रहे मौसम का मिजाज शुक्रवार की आधी रात से पूरी तरह बदल गया. रात में बूंदाबांदी से समां बंधना शुरू हुआ जो शनिवार को हल्की वर्षा में तब्दील हो गयी. सुबह करीब सात बजे से शुरू हुई बारिश का दौर देर दोपहर तक जारी रहा. हालांकि कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. इससे जगह जगह पानी भर गया है. इससे सुबह सबेरे विद्यालय के लिए निकलने वाले बच्चों को परेशानी हुई तो मौसम के बदले हुए मिजाज को देख कर किसानों के मुरझाये हुए चेहरे पर धीरे धीरे उम्मीद भरी प्रसन्नता दिखने लगी है. किसानों का कहना है कि धान के बिचड़े अब गिरे न गिरे लेकिन मक्का, अरहर और अन्य खरीफ फसलों को बोने के लिए पानी हो गया है. इधर, शहरी इलाकों में हल्की बारिश के बाद निचले हिस्सों में पानी भर गया है. इसके कारण कई मोहल्लों में नाले का पानी सड़क पर आ गया है जिससे आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है और वे नगर परिषद की व्यवस्था को कोसने लगे हैं. इस बीच दोपहर तक जोरदार बारिश का दौर जारी रहने और आसमान में उमर रहे काले बादलों को देख कर उम्मीद जतायी रही है कि आगे भी अच्छी बारिश हो सकती है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित ग्रामीण कृषि परामर्शी सेवा केंद्र से जुड़े वैज्ञानिकों का बताना है कि अगले 48 घंटे तक अच्छी बारिश की उम्मीद है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो मॉनसून को बिहार में बारिश कराने के लिए अनुकूल परिस्थिति पैदा कर रही है. इसके बाद मौसम थोड़ा साफ होगा.

Next Article

Exit mobile version