profilePicture

हक की लड़ाई लड़ने को मैदान में उतरा हूं : राजीव

फोटो संख्या : 15 व 16हसनपुर. प्रखंड के अग्रसेन भवन में समस्तीपुर विधान पार्षद प्रत्याशी राजीव रंजन के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बुल्लु दास ने की. मौके पर पहुंचे उपस्थित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राजीव रंजन ने बताया कि समस्तीपुर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 7:05 PM

फोटो संख्या : 15 व 16हसनपुर. प्रखंड के अग्रसेन भवन में समस्तीपुर विधान पार्षद प्रत्याशी राजीव रंजन के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बुल्लु दास ने की. मौके पर पहुंचे उपस्थित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राजीव रंजन ने बताया कि समस्तीपुर का बेटा हूं और समस्तीपुर को सुन्दर स्वस्थ बनाना सपना है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि से उम्मीद के भरोसे ही वे चुनाव लड़ने मैदान में उतरे हैं कि चुनाव जीत कर पटना मंे जाकर समस्तीपुर के हक की लड़ाई लड़ी जा सके. राजीव रंजन ने बताया कि उनके द्वारा पहले भी समस्तीपुर के विभिन्न हिस्सों में समाज के विकास के कई कार्य किये जा चुके है. जिसे समस्तीपुर की जनता जानती है. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि वे अगर चुनाव जीतते हैं तो हसनपुर के साथ साथ समस्तीपुर मंे विकास की नदी बहा दूंगा. उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने उनके पक्ष में मत देने आश्वसान दिया. मौके पर प्रमुख बुल्लु दास, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष विपिन ठाकुर, मृत्युजंय ठाकुर, रंजन शर्मा, विनोद पासवान, राजू सिंह, कृष्ण कुमार, संजय कुमार बबलू, अरुण सिन्हा, गुंजन मिश्रा, दीपक कुमार, राजेश्वर यादव, रामदेव तांती, घोलट राउत, मो. संजर, मदन पासवान, मुन्नी देवी आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version