खाना बनाने के दौरान महिला झुलसी, रेफर

समस्तीपुर. जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव निवासी स्व. बालेश्वर सिंह की पत्नी बबिता देवी (35) खाना बनाने के क्रम में शनिवार को झुलस गयी. गंभीर अवस्था में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आंरभिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 7:05 PM

समस्तीपुर. जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव निवासी स्व. बालेश्वर सिंह की पत्नी बबिता देवी (35) खाना बनाने के क्रम में शनिवार को झुलस गयी. गंभीर अवस्था में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आंरभिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है. चिकित्सक का कहना है कि वह काफी हद तक जल चुकी है. इसलिए उसके बेहतर इलाज को ध्यान में रखते हुए रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि अन्य दिनों की भांति ही शनिवार की सुबह वह अपने घर वालों के लिए खाना बना रही थी. इसी क्रम में चूल्हा में मिट्टी तेल डाल कर आग जलाने का प्रयास किया कि अचानक आग की तेज लौ ऊपर तक चली आयी. इसके कारण महिला उसकी चपेट में आ गयी और गंभीर रूप से झुलस गयी. महिला गूंगी है. इसके कारण घटना की सूचना लोगों को देर से हुई. बाद में परिजन उसे तत्काल लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version