समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना से गुजरने वाली समस्तीपुर रोसड़ा मुख्य पथ स्थित विशनपुर चौक के निकट शनिवार को ऑटो व पिक अप वैन में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें आठ लोग घायल हो गये.
इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी. गश्ती पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां से आरंभिक उपचार के बाद सभी घायलों की चिंताजनक स्थिति बताते हुए चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है.
घायलों में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट निवासी राकेश कुमार, नगर थाना क्षेत्र के मधुरी चौक निवासी रवींद्र दास की पत्नी सीमा कुमारी, विभूतिपुर थाना क्षेत्र के फुलबड़िया गांव निवासी पिंटू श्रीवास्तव, नगर थाना क्षेत्र के मगरदही निवासी जोसेफ पीटर, विभूतिपुर थाना के माहे सिंघिया गांव निवासी राजीव यादव, राम कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के सिमराहा निवासी मुकेश कुमार व विभूतिपुर फुलबड़िया के अजीत श्रीवास्तव शामिल हैं.
घटना के संबंध में बताया गया है कि शनिवार की दोपहर ऑटो समस्तीपुर से रोसड़ा की ओर जा रही थी. वहीं पिकअप वैन रोसड़ा की ओर से समस्तीपुर आ रही थी. घटना स्थल के निकट दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इसमें सभी ऑटो सवार घायल हो गये. घटना के बाद पिक अप वैन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. वहीं ऑटो चालक घायल है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
पुलिस ने सभी घायलों के परिजनों को घटना की सूचना देकर सदर अस्पताल बुलाया. साथ ही रेफर हुए घायलों को दरभंगा भेजने में मदद की. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ श्याम मोहन दास ने बताया कि राम कुमार व मुकेश कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जबकि एक तीसरे व्यक्ति की भी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.