नरसिम्हा राव को भारत रत्न दे केंद्र सरकार
समस्तीपुर. कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की 94 वीं जयंती रविवार को मनायी गयी. इस अवसर पर भारत पुस्तकालय में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. अध्यक्षता करते हुए ठाकुर मनोज भारद्वाज ने कहा कि वह एक सक्रिय स्वतंत्रता सेनानी थे. प्रधान मंत्री के तौर पर उनकी वित्तीय सुधारों को […]
समस्तीपुर. कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की 94 वीं जयंती रविवार को मनायी गयी. इस अवसर पर भारत पुस्तकालय में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. अध्यक्षता करते हुए ठाकुर मनोज भारद्वाज ने कहा कि वह एक सक्रिय स्वतंत्रता सेनानी थे. प्रधान मंत्री के तौर पर उनकी वित्तीय सुधारों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. सत्ता हो या विपक्ष आज सभी उनके बताये वित्तीय नियमों पर ही चल रही है. इस अवसर पर कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न देने की मांग की. इस अवसर पर अंजनी कुमार मिश्र, सरोज सिंह, फखरुद्दीन अली जौहर, सनातन कुमार बाला, काजी नसीम एकता, बशीर अहमद, बद्री प्रसाद सिंह, राम विलास राय, अजय चौधरी, सुजय पासवान आदि लोग शामिल थे.