पेंशनर्स एसोसिएशन का सम्मेलन 30 को
समस्तीपुर. पेशनर्स एसोसिएशन का जिला सम्मेलन 30 जून को महासंघ परिसर में आहूत होगा. पेशनर्स एसोसिएशन की बैठक रविवार को तारकेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि आज पेंशनर्स की हकमारी हो रही है. उन्हें समस्याओं का इस उम्र में सामना करना पड़ रहा है. जब जीवन भर सरकार की सेवा की उसके […]
समस्तीपुर. पेशनर्स एसोसिएशन का जिला सम्मेलन 30 जून को महासंघ परिसर में आहूत होगा. पेशनर्स एसोसिएशन की बैठक रविवार को तारकेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि आज पेंशनर्स की हकमारी हो रही है. उन्हें समस्याओं का इस उम्र में सामना करना पड़ रहा है. जब जीवन भर सरकार की सेवा की उसके बाद यह सिला मिल रहा है. इस सबको लेकर जिला सम्मेलन में विस्तार रूप से चर्चा की जायेगी. इसका उद्घाटन भोला शर्मा करेंगे. मौके पर परशुराम सिंह, श्यामाकांत झा, चंदेश्वर ठाकुर, लक्ष्मी नारायण राय, राम स्वारथ सिंह, देवनंदन सिंह, रामस्वरुप महतो, विष्णुदेव मिश्रा, राम विलास महतो, जयनारायण दत्त, राम सागर महतो, राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.