profilePicture

असम से मुजफ्फरपुर लौट रहा यात्री जीवछ लिंक से गायब

जीआरपी थाने में प्राथमिकी को लगा रहा चक्कर जीआरपी इंस्पेक्टर ने कहा होगी कार्रवाई समस्तीपुर. गुवाहाटी से लागगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस की बोगी से यात्रा कर रहे एक यात्री के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मुजफ्फरपुर जिले के गोबरसही निवासी सुमन झा का 25 वर्षीय पुत्र पंकज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 3:04 PM

जीआरपी थाने में प्राथमिकी को लगा रहा चक्कर जीआरपी इंस्पेक्टर ने कहा होगी कार्रवाई समस्तीपुर. गुवाहाटी से लागगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस की बोगी से यात्रा कर रहे एक यात्री के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मुजफ्फरपुर जिले के गोबरसही निवासी सुमन झा का 25 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के 24 जून से गायब होने को लेकर स्थानीय जीआरपी में मामला दर्ज कराने का चक्कर लगाते रहे. इस सबंध में पूछे जाने पर जीआरपी इंस्पेक्टर राजेश कुमार मांझी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जीआरपी थानाध्यक्ष से इस संबंध में बात की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा. इधर सुमन कुमार झा ने बताया कि 24 जून को उनका बेटा पंकज कुमार असम से जीवछ लिंक से चला था. गुवाहाटी के आसपास बात भी फोन पर हुई थी. इसके बाद उसका मोबाइल लगातार बंद मिल रहा है. ना ही अब तक वह घर पहंुचा है और न ही उसकी कोई भनक मिल रही है. काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर समस्तीपुर जीआरपी में मामला दर्ज कराने पहुंचे तो उसे टाल कर वापस कर दिया. दिनभर प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर प्लेटफॉर्म से जीआरपी थाने का चक्कर लगाते रहे. हर बार उसे मुजफ्फरपुर जीआरपी थाने या असम जाने की बात कहकर बात को टालने की बात कहते रहे. इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का कोई मामला थाना पर नहीं आया है.

Next Article

Exit mobile version