समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ स्थित बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे से रविवार को पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया है. इसकी उम्र करीब 65 वर्ष आंकी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि विगत एक सप्ताह से वह गांव के आसपास देखा जा रहा था. लोगों से मांग कर वह किसी तरह अपना पेट पाल रहा था. अचानक उसका शव देख कर लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. समाचार प्रेषण तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
बांध किनारे से अज्ञात वृद्ध का शव बरामद
समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ स्थित बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे से रविवार को पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया है. इसकी उम्र करीब 65 वर्ष आंकी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि विगत एक सप्ताह से वह गांव के आसपास देखा जा रहा था. लोगों से मांग […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है