बस से कुचल कर युवक की मौत, जाम
ससुराल आया हुआ था युवकबस को कब्जे में ले छानबीन में जुटी पुलिस सिंघिया. थाना क्षेत्र के लिलहौल पंचायत के गोरियारी गांव के निकट रविवार की संध्या बस से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मोरवाड़ा गांव निवासी अकल सदा के पुत्र प्रमोद सदा के रुप में […]
ससुराल आया हुआ था युवकबस को कब्जे में ले छानबीन में जुटी पुलिस सिंघिया. थाना क्षेत्र के लिलहौल पंचायत के गोरियारी गांव के निकट रविवार की संध्या बस से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मोरवाड़ा गांव निवासी अकल सदा के पुत्र प्रमोद सदा के रुप में की गयी है. बताया गया है कि प्रमोद गोरियारी अपने ससुराल आया हुआ था. संध्या करीब साढ़े पांच बजे वह चौक से मछली लेकर पैदल लौट रहा था. इसी क्रम में बहेड़ी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बस ने उसे कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने घटनास्थल के समीप बहेड़ी सिंघिया पथ पर स ड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया है. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है. समाचार प्रेषण तक ग्रामीण पुलिस को शव सौंपने को तैयार नहीं थे. वही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया है. चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.