भ्रष्टाचार व महंगाई में आयी तेजी : वाम
हसनपुर. प्रखंड के मीताराम स्मृति भवन भाकपा, माकपा, माकपा लेनिनवादी की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता जयजयराम यादव ने की. बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि देश के अंदर सांप्रदायिक शक्ति अधिक मुखर हो रही है. भ्रष्टाचार एवं महंगाई में तेजी से वृद्धि हुई है. देश की अधिकांश पार्टी गरीब जनता को ठगने काम की […]
हसनपुर. प्रखंड के मीताराम स्मृति भवन भाकपा, माकपा, माकपा लेनिनवादी की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता जयजयराम यादव ने की. बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि देश के अंदर सांप्रदायिक शक्ति अधिक मुखर हो रही है. भ्रष्टाचार एवं महंगाई में तेजी से वृद्धि हुई है. देश की अधिकांश पार्टी गरीब जनता को ठगने काम की है जिसे जनता बरदाश्त नहीं करेगी. उपस्थित वक्ताओं ने गंठबंधन की अधिकृत प्रत्याशी केवटा मुखिया नीलम देवी को जिताने की अपील की. कार्यक्रम को पार्टी प्रत्याशी नीलम देवी, राज्य सचिव अजय कुमार, गंगाधर झा, हीराकांत मिश्र, रामदयाल भारती, रामदयाल भारती, दयाशंकर साहु आदि ने संबोधित किया.