पहले रचायी शादी, फिर छोड़ा बीच मंझधार मेंं
विभूतिपुर. एक बार फिर लव, सेक्स व धोखा देने का मामला थाना क्षेत्र के आलमपुर में प्रकाश में आया है. इस बाबत उत्तर प्र्रदेश के गोरखपुर जिला स्थित महाराजगंज थाना क्षेत्र के पलियारा गांव पीडि़ता ने थाना में आवेदन देते हुए आलमपुर गांव के श्रवण महतो पर शादी कर धोखा देने की बात कही है. […]
विभूतिपुर. एक बार फिर लव, सेक्स व धोखा देने का मामला थाना क्षेत्र के आलमपुर में प्रकाश में आया है. इस बाबत उत्तर प्र्रदेश के गोरखपुर जिला स्थित महाराजगंज थाना क्षेत्र के पलियारा गांव पीडि़ता ने थाना में आवेदन देते हुए आलमपुर गांव के श्रवण महतो पर शादी कर धोखा देने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि वह और श्रवण कई वर्षों से लुधियाना के महालक्ष्मी फैक्टरी में कंबल बनाने में एक साथ काम करते थे. इस दौरान नजदीकियां बढ़ीं. विगत 6 मार्च 2014 को वैष्णोदेवी मंदिर मंे दोनांे ने शादी रचा ली. पहले तो सब कुछ ठीक ठाक रहा. वहीं कुछ माह पूर्व श्रवण काम का बहना कर घर चला आया. इसके बाद वह वापस लौटा ही नहीं. उसके आस मंे बैठी रही. फिर उसे ढूंढते हुये घर पहुंची जहां श्रवण ने उससे शादी करने की बात को नकार दिया. लोगों से मान मनौव्वल के बाद भी उसे सुसराल में पनाह नहीं मिली. वहीं लड़की क ो श्रवण की पहली शादी की भी जानकारी नहीं थी. उसने कहा कि अगर श्रवण उसे घर में नहीं रखेगा तो वह आत्मदाह कर लेगी. बताते चलें कि श्रवण को पहली शादी से एक लड़का भी है. वहीं लड़की की भी शादी इससे पहले हो चुकी है. जिससे उसे भी चार साल का एक लड़का है. थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.