आशा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल सीएस को सौंपा ज्ञापन
फोटो संख्या : 13समस्तीपुर. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के निर्णय के आलोक में जिला शाखा समस्तीपुर की ओर से आशाओं ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व अवलेश कुमारी व अशोक कुमार अकेला संयुक्त रूप से कर रहे थे. महासंघ स्थल से सोमवार को निकाला जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए सीएस कार्यालय […]
फोटो संख्या : 13समस्तीपुर. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के निर्णय के आलोक में जिला शाखा समस्तीपुर की ओर से आशाओं ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व अवलेश कुमारी व अशोक कुमार अकेला संयुक्त रूप से कर रहे थे. महासंघ स्थल से सोमवार को निकाला जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए सीएस कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. इस क्रम में वक्ताओं ने मांगों का उल्लेख करते हुए सरकार से उसे अविलंब पूरा करने की मांग की. बाद में शिष्टमंडल ने सीएस के माध्यम से सीएम के नाम 54 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में जिला मंत्री राम कुमार झा, परशुराम सिंह, हरिनारायण सिंह, कृष्ण कुमार राय, प्रकाश सिंह, अशोक कुमार सिंह, विंदु कुमारी सिंह, सुनीता प्रसाद, दीपक कुमार सिंह, राजीव कुमार, शैलेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र चौधरी आदि ने अपने विचार रखे.