विद्यालयों का मिड डे मील प्रभारी करेगें निरीक्षण
मिड डे मील के लिए तय मानक फॉलोअप करेंगे विद्यालयगंदगी दिखने पर करायेंगे साफ सफाई समस्तीपुर. जिले में मिड डे मील योजना की मॉनीटरिंग संबंधी कुछ सख्त निर्देश सोमवार को प्रभारी और प्रखंड संसाधन सेवियों को जारी किया है़ मिड डे मील योजना के राज्य निदेशक संजीवन सिन्हा ने प्रत्येक दिन विद्यालयों में जाकर निरीक्षण […]
मिड डे मील के लिए तय मानक फॉलोअप करेंगे विद्यालयगंदगी दिखने पर करायेंगे साफ सफाई समस्तीपुर. जिले में मिड डे मील योजना की मॉनीटरिंग संबंधी कुछ सख्त निर्देश सोमवार को प्रभारी और प्रखंड संसाधन सेवियों को जारी किया है़ मिड डे मील योजना के राज्य निदेशक संजीवन सिन्हा ने प्रत्येक दिन विद्यालयों में जाकर निरीक्षण करने और उसकी रिपोर्ट ई मेल के जरिये संबंधित जिलाधिकारी को देने का निर्देश दिया है़ साथ ही पिछले दिनों मिड डे मील देने के क्रम में दलसिंहसराय व उजियारपुर प्रखंड से जुड़े विद्यालयों में मिली अनियमितता को भी गंभीरता से लिया गया है़ जानकारी के मुताबिक मिड डे मील योजना के जिला प्रभारी द्वारा प्रत्येक दिन विद्यालयों में जाकर निरीक्षण करने को कहा गया है़ यदि निरीक्षण के क्रम में किसी विद्यालय के रसोइघर में गंदगी पायी जाती है तो अपनी मौजूदगी में जिला प्रभारी उसकी सफाई करायेंगे और उसकी तस्वीर अपने टैबलेट में अपलोड करेंगे़ फिर उसके आधार पर संबंधित विद्यालय की रिपोर्ट तैयार करेंगे और सप्ताह में जिलाधिकारी को ई मेल के जरिये रिपोर्ट देंगे़ साथ ही मिड डे मील के लिए जो जो मानक तय है, वह विद्यालय स्तर पर फॉलोअप हो रहा है या नहीं, उसकी भी जांच रिपोर्ट देंगे़ यही कार्य प्रखंड संसाधन केंद्रों को भी सुनिश्चित करने को कहा गया है़