गुरुओं ने शिष्यों के छीजन रोकने पर दिया जोर
हसनपुर. प्रखंड के सातों संकुल मंे मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ. अध्यक्षता सभी संकुलों के संकुल संचालक ने की. संकुल मंे उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए समन्यवक ने कहा कि ससमय विद्यालय खोलने व बंद कराये. साथ ही विद्यालय में मिशन गुणवत्ता के तहत शैक्षणिक कार्य को संचालित करे. गोष्ठी मंे आपदा प्रबंधन […]
हसनपुर. प्रखंड के सातों संकुल मंे मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ. अध्यक्षता सभी संकुलों के संकुल संचालक ने की. संकुल मंे उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए समन्यवक ने कहा कि ससमय विद्यालय खोलने व बंद कराये. साथ ही विद्यालय में मिशन गुणवत्ता के तहत शैक्षणिक कार्य को संचालित करे. गोष्ठी मंे आपदा प्रबंधन के तहत भूकंप आने की स्थिति मंे झुको, ढ़कों एवं पकड़ों के नियम का पालन करते हुए बचने के तरीके बताये गये. बैठक मंे शिक्षकों को बच्चों के छिजन को रोकने पर बल देते हुए विद्यालय से जुड़ें, विद्यालय मंे रहें, विद्यालय मंे सीखें कार्यक्रम का पालन करवाने की बात कही. विद्यालय मंे छितिज बच्चों की पहचान करते हुए इसकी सूचना संकुल मंे देने की भी बात कही. बैठक मंे समन्यवक राज किशोर प्रसाद, पप्पू कुमार, रवींद्र झा, संतोष कुमार, रणधीर कुमार, प्रवीण कुमार राय, अनिल मिश्रा, संचालक पंचानंद ठाकुर, शिवजी प्रसाद चौधरी, दिलीप कुमार राय, बैजनाथ रजक, धीजेंद्र पोद्दार, सुशांत यादव, रविरंजन कुमार, नरेश प्रसाद, निरेंद्र कुमार सिंह, अनोज कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, ब्रजेश यादव, मोदेश्वर राय, राजाराम मोची, अशोक कुमार, श्याम कुमार, श्याम सिंह, पूनम कुमारी, अमोद पासवान, अंजना कुमारी, प्रमिला कुमारी, रंजना कुमारी, श्वाति प्रिया, तेजनारायण सिंह, सचिदानंद सिंह, शिवचंद्र सुमन, मकेश्वर यादव, जयंती कुमारी, संध्या कुमारी, सुनीता यादव, मोनी कुमारी, अविनाश कुमार, इंदूभूषण सिंह आदि थे.