शातिर विक्की गांधी चौक से गिरफ्तार
ताजपुर. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की दोपहर गुप्त सूचना पर गांधी चौक के समीप एनएच 28 से पांच साल से फरार चल रहे अपराधी को दो अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. गिरफ्तार बदमाश जिले के काशीपुर मोहल्ले का मोस्ट वांटेड विक्की कुमार बताया गया.इस संबंध […]
ताजपुर. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की दोपहर गुप्त सूचना पर गांधी चौक के समीप एनएच 28 से पांच साल से फरार चल रहे अपराधी को दो अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. गिरफ्तार बदमाश जिले के काशीपुर मोहल्ले का मोस्ट वांटेड विक्की कुमार बताया गया.इस संबंध मंे थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ताजपुर मंे कोल्ड स्टोरेज चौक पर वर्ष 2010 मंे उदय कुमार साह हत्याकांड व आर्म्स एक्ट के अलावे वर्ष 2011 मंे चेक बाउंस के एक धोखाधड़ी मामले मंे नामजद अभियुक्त था. अपराधी के दो अन्य साथी पटना के थे. जिन्हें आपराधिक छवि नहीं होने के कारण पूछताछ के बाद बांड बनाकर छोड़ दिया गया. गिरफ्तार किये गये विक्की कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी के लिये बनाये गये टीम मंे थानाध्यक्ष के अलावे अनि टीके झा, सत्य नारायण प्रसाद, राजेश कुमार आदि शामिल थे. विक्की कुमार की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.