उपस्थिति विवरणी भी लेखा का एक रुप: सहायक आयुक्त
समस्तीपुर. उपस्थिति विवरणी भी एक लेखा की ही रुप है. लेखाकंन के कार्यों में बारीकियों पर विशेष ध्यान बरतने की जरुरत है. उक्त बातें वाणिज्य कर के सह आयुक्त बीके मंडल ने बीटीएएसटी कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा. उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को लेखाकंन के विभिन्न नियमों की जानकारी दी. इसके साथ ही […]
समस्तीपुर. उपस्थिति विवरणी भी एक लेखा की ही रुप है. लेखाकंन के कार्यों में बारीकियों पर विशेष ध्यान बरतने की जरुरत है. उक्त बातें वाणिज्य कर के सह आयुक्त बीके मंडल ने बीटीएएसटी कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा. उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को लेखाकंन के विभिन्न नियमों की जानकारी दी. इसके साथ ही बीटीसी 64 प्रपत्र के निर्माण के संबंध में बताया.स्थानीय बनारस स्टेट परिसर में कार्यशाला के दूसरे दिन आइसीडीएस क ी ओर से प्रशिक्षण शिविर की जा रही है. इस अवसर पर समेकित बाल विकास कोषांग क ी रेखा रानी व बीटीएएसटी के अभिनव कुमार ने बताया कि निबंधित अभिश्रव के साथ ही पंजीकृ त टीन संख्या का उपयोग करें. साथ ही सपोर्टिग वाउचर बनाने की भी जानकारी दी गयी. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश सिंह , कुमारी प्रगति, श्वेता सहित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शामिल थी. इधर आइसीडीएस कार्यालय में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों के विभिन्न शिकायतों की सुनवायी की गयी.