युवाओं के विकास के लिये कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक: डीडीसी
फोटो संख्या : 5समस्तीपुर. आज के दौर में कं प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है. युवा विकास की ओर तभी अग्रसर हो सक ते है जब उनके पास नयी तकनीक का ज्ञान होगा. उक्त बातें उप विकास आयुक्त आर के शर्मा ने डेल कं प्यूटर शो रुम का उद्घाटन करते हुए कही. गोला रोड के […]
फोटो संख्या : 5समस्तीपुर. आज के दौर में कं प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है. युवा विकास की ओर तभी अग्रसर हो सक ते है जब उनके पास नयी तकनीक का ज्ञान होगा. उक्त बातें उप विकास आयुक्त आर के शर्मा ने डेल कं प्यूटर शो रुम का उद्घाटन करते हुए कही. गोला रोड के पास शो रुम की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर कंपनी के बिहार डिस्ट्रीब्यूटर्स अंकित गुप्ता ने कहा कि कंपनी आज बाजार में बेहतर से बेहतर उत्पाद उतार रही है. जिससे ग्राहकांे को तकनीक से समझौता नहीं करना पड़े. साथ ही बेहतर सेवा देना ही कंपनी का उद्देश्य है. मौके पर चंदन सिंह, प्रशांत सिंह, इंदुभूषण मिश्रा, सुजीत कुमार मिश्रा, अंकित मिश्रा, अवधेश मिश्रा, अजीत कुमार आदि शामिल थे.