विद्यालय को सुव्यवस्थित चलाने के लिए एचएम ने लिया निर्णय

शाहपुर पटोरी. अनुमंडल क्षेत्र में कभी शिक्षा के लिए अग्रणी जाने वाला गुलाब बबुना उच्च विद्यालय अपना वजूद खो चुका है. प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद तिवारी विद्यालय के खोये हुए गौरव वापस लाने के लिए कमर कस चुके हैं़ इसी कड़ी में गुलाब बबुना उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक के प्रकोष्ठ में विद्यालय प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:04 PM

शाहपुर पटोरी. अनुमंडल क्षेत्र में कभी शिक्षा के लिए अग्रणी जाने वाला गुलाब बबुना उच्च विद्यालय अपना वजूद खो चुका है. प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद तिवारी विद्यालय के खोये हुए गौरव वापस लाने के लिए कमर कस चुके हैं़ इसी कड़ी में गुलाब बबुना उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक के प्रकोष्ठ में विद्यालय प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में विद्यालय कर्मियों की बैठक हुई़ जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व में यह विद्यालय अनुमंडल क्षेत्र में शिक्षा के लिए जाना जाता था़ इधर दो दशकों से विद्यालय अपना अस्तित्व खो चुका हैं़ फिर से खो चुके अस्तित्व को वापस लाने की दिशा मंे शिक्षक प्रयासरत हुए हैं़ अभिभावक व पूर्ववर्ती छात्रों का कार्यक्रम दोपहर के बाद तीन बजे से किया जायेगा़ विद्यालय के पठन-पाठन के समय में अभिभावक व पूर्ववर्ती छात्रों के आगमन से पढ़ाई बाधित होती है़ विद्यालय कर्मी छुट्टी के लिए अब प्रपत्र भरकर ही आवेदन देंगे़ प्रपत्र कार्यालय में उपलब्ध रहेगा़ प्रार्थना स्थल पर सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को उपस्थित रहना होगा़ जो छात्र-छात्राएं व शिक्षक प्रार्थना होने के बाद विद्यालय आयेंगे उन्हें विद्यालय में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा और उन्हें वापस लौटा दिया जायेगा़ साथ ही छात्र व शिक्षकों की हाजिरी काट दी जायेगी़ विद्यालय में छात्र-छात्रा पढ़ाई के समय यदि हंगामा करते हुए पकड़े गये तो उन छात्र-छात्राओं को विद्यालय से निष्कासित किया जायेगा़ बाहरी लड़कों को विद्यालय कैंपस में प्रवेश वर्जित रहेगा़ विद्यालय के प्रधान द्वारा अभिभावकों से सहयोग करने की अपील की गयी है़

Next Article

Exit mobile version