टूट कर गिरा बिजली का तार, बाल बाल बचे स्कूली बच्चे
मोहिउद्दीनगर. बीते सोमवार को बलुआही के निकट टूटे बिजली तार विद्युत धारा प्रवाहित होने के क्रम में एक स्कूली छात्र की मौत की घटना लोगों ने भुला भी नहीं था कि मंगलवार को अहले सुबह मोहिउद्दीननगर सेंट्रल स्कूल के बस में सवार बच्चे बिजली की करंट की चपेट में आने से बाल बाल बच गये. […]
मोहिउद्दीनगर. बीते सोमवार को बलुआही के निकट टूटे बिजली तार विद्युत धारा प्रवाहित होने के क्रम में एक स्कूली छात्र की मौत की घटना लोगों ने भुला भी नहीं था कि मंगलवार को अहले सुबह मोहिउद्दीननगर सेंट्रल स्कूल के बस में सवार बच्चे बिजली की करंट की चपेट में आने से बाल बाल बच गये. प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार की सुबह विद्यालय संचालन से पूर्व दूर दूर से बच्चे बस पर सवार होकर स्कूल आ रहे थे. इसी क्रम में बताया जाता है कि सड़क किनारे लगे बिजली तार पोल से टूट कर नीचे उस वक्त आ गया जब स्कूली बस विद्यालय में प्रवेश कर रहा था. तार का संपर्क बस में होते ही बच्चों के बीच कोहराम मच गया. जबकि चालक वाहन छोड़कर किसी प्रकार भाग निकला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस भी किसी प्रकार पीछे की ओर लुढक गया और बच्चे की जान बच गयी. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश बिजली तार जर्जर की अवस्था में है. जिससे अक्सर बिजली तार टूटने की घटना होती रहती है और विद्युत विभाग द्वारा इसे बदलने की कवायद शुरू कर दी गयी है. लेकिन लोगों ने जानकारी दी कि तार बदलने कि प्रक्रिया अब भी धीमी है. स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक कुमार का बताना है कि घटना के वक्त बस में करीब 50 से अधिक बच्चे सवार थे. वहीं सहायक विद्युत अभियंता इमरान अंसारी ने कहा कि जर्जर अल्युमीनियम तार की वजह से यह घटना घटी जो दुखद है तार को बदल दिया गया है.