जननायक एक्सप्रेस से नशाखुरानी के शिकार दो यात्री उतारे गये

समस्तीपुर. अमृतसर से दरभंगा जानेवाली जननायक एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह ने दो यात्रियों को अपना शिकार बना लिया. बताया जाता है कि जब वह अमृतसर से जयनगर एक्सप्रेस में सवार हुआ तो नशाखुरानियों ने गिरोह ने उससे पहले दोस्ती बाद में बाद में नशा खिलाकर उसका सामान लूट लिया. उसके बाद यात्रियों के सहयोग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:04 PM

समस्तीपुर. अमृतसर से दरभंगा जानेवाली जननायक एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह ने दो यात्रियों को अपना शिकार बना लिया. बताया जाता है कि जब वह अमृतसर से जयनगर एक्सप्रेस में सवार हुआ तो नशाखुरानियों ने गिरोह ने उससे पहले दोस्ती बाद में बाद में नशा खिलाकर उसका सामान लूट लिया. उसके बाद यात्रियों के सहयोग से उसे मुजफ्फरपुर स्टेशन उतार गया. लेकिन जल्दबाजी होने के कारण एक ही यात्री को उतारा गया. जबकि एक को समस्तीपुर में उतारा गया. हालांकि सूत्रों की माने तो जब ट्रेन नहीं रूकी तो यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया ट्रेन के बोगी. आक्रोशित यात्रियों को कहना था कि रेल प्रशासन के सूचना देने के बाद भी ट्रेन को रोका नही गया. जिससे यात्रियों को ऐसे मे मौत भी हो सकती है.आक्रोशित यात्रियों में मनोज राम , बबलू राय, शिव लाल महतो का कहना था कि रेल प्रशासन यात्रियों के गंभीर नहीं है. अक्सर मंडल के सभी रेलखंडों पर पाकेटमारों के अलावा नशाखुरानी गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय है. जिससे महिला यात्रियों में काफी दहशत है. ऐसे में रेल प्रशासन अगर कार्रवाई नहीं करती है तो जीएम से लेकर रेलवे बोर्ड व रेल डीजीपी तक इसकी शिकायत की जायेगी. इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक यात्री को जननायक एक्सप्रेस के बोगी में से बेहोशी के हालत में नशाखुरानी का शिकार अधेड़ व एक अन्य मुजफ्फरपुर में उतार गया है जबकि दूसरे को समस्तीपुर में उतार कर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है. समाचार प्रेषण तक उसकी पहचान नहीं हुई ना ही वह होश में आया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version