8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण की राशि नहीं हो रही व्यय, खानापूर्ति

आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का हाल समस्तीपुर. जिले में संचालित सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं को भूकंप, बाढ जैसे प्राकृतिक आपदाओं के संबंध में जानकारी देने व बचाव से संबंधित टिप्स देने के लिए बीआरसी स्तर पर इन दिनों कुछेक प्रखंडों में प्रशिक्षण देने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. मॉनीटरिंग के नाम पर […]

आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का हाल समस्तीपुर. जिले में संचालित सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं को भूकंप, बाढ जैसे प्राकृतिक आपदाओं के संबंध में जानकारी देने व बचाव से संबंधित टिप्स देने के लिए बीआरसी स्तर पर इन दिनों कुछेक प्रखंडों में प्रशिक्षण देने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. मॉनीटरिंग के नाम पर भी कोरम संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा पूरा किया जा रहा है. बताते चलें कि प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक को प्रशिक्षण देने का विभागीय निर्देश प्राप्त है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय व जिला महासचिव कुमार गौरव ने प्रशिक्षण के नाम पर हो रही खानापूर्ति की शिकायत डीएम, एडीएम आपदा व शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों से की है. संघ के पदधारकों ने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षु पर 75 रुपये व्यय करना था. लेकिन, जिन प्रखंडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है वहां से काफी शिकायते मिल रही है कि प्रशिक्षण के द्वारा किसी प्रकार का राशि नहीं व्यय किया जा रहा है. साथ ही प्रशिक्षु के हस्ताक्षर सादे पंजी पर कराकर खानापूर्ति की जा रही है. हालांकि जिला प्रशिक्षण प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद का कहना है कि प्रशिक्षण की राशि व्यय करने का आदेश सभी प्रखंडों को दिया गया है. अगर राशि का व्यय नहीं किया जा रहा है तो शिकायत मिलने पर इसकी जांच करा कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरायरंजन, विभूतिपुर, कल्याणपुर प्रखंडों से प्रशिक्षण की राशि नहीं व्यय किये जाने की शिकायते मिल रही है. लेकिन, पदाधिकारियों की चुप्पी कई प्रश्नों को खड़ा कर रहे हैं. इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा का कहना है कि प्रशिक्षु लिखित रूप से शिकायत करें तो जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें