रालोसपा की बैठक में सम्मेलन पर विचार
उजियारपुर. प्रखंड के सातनपुर चौक प्रांगण में मंगलवार को रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कमल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें 12 जुलाई को उच्च विद्यालय महिसारी बहदुरा प्रांगण में पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया. कार्यकर्ताओं ने इसमें क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों की […]
उजियारपुर. प्रखंड के सातनपुर चौक प्रांगण में मंगलवार को रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कमल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें 12 जुलाई को उच्च विद्यालय महिसारी बहदुरा प्रांगण में पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया. कार्यकर्ताओं ने इसमें क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये गांवों में संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया. जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे. मौके पर जिला अध्यक्ष अनन्त कुशवाहा, संतोष यादव, धनेश्वर प्रसाद सिंह, मो. अली, अरूण साह, सखीचंद महतो, रामबालक सिंह, मनोज कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.