आप ने निकाली रैली, ईरानी व मुंडे से मांगा इस्तीफा
समस्तीपुर : आम आदमी पार्टी कार्यालय से मंगलवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन रैली निकाली. इसका नेतृत्व लोक सभा प्रभारी शिवशंकर राय ने किया. रैली शहर के विभिन्न मार्गो से नारे लगाते हुये निकली. पुन: रैली पार्टी कार्यालय पर लौटी. इस क्रम में कार्यकर्ताओं के द्वारा वसुंधरा राजे, सुषमा स्वराज, पंकजा मुंडे व […]
समस्तीपुर : आम आदमी पार्टी कार्यालय से मंगलवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन रैली निकाली. इसका नेतृत्व लोक सभा प्रभारी शिवशंकर राय ने किया. रैली शहर के विभिन्न मार्गो से नारे लगाते हुये निकली. पुन: रैली पार्टी कार्यालय पर लौटी.
इस क्रम में कार्यकर्ताओं के द्वारा वसुंधरा राजे, सुषमा स्वराज, पंकजा मुंडे व स्मृति इरानी के भ्रष्ट कार्यकलापों में संलिप्ता होने के कारण इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे.
कार्यक्रम का संचालन अंजनी कुमार सिन्हा व नगर प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने किया. मौके पर रेणु पूर्वे, मल्लिका गुप्ता, रंजीत कुमार, आलोक कुमार सिंह, विजय कुमार राय, रजनीश कुमार, रासमनी देवी, प्रेम प्रकाश, गुफरान रज्जा, सन्नी कुमार, मान्या कुमारी, रीता देवी, उपेंद्र प्रसाद राय, सिम्मी कुमारी आदि मौजूद थे.