वार्ड पार्षद के घर बाइकर्स ने की लूटपाट

रात करीब 10.35 बजे प्रोफेसर कॉलोनी में बोला धावा, की तोड़फोड़ समस्तीपुर : शहर के प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर 1 में सोमवार की रात करीब 10.35 बजे जुट कर पहुंचे बाइकर्स वार्ड संख्या आठ के नगर पार्षद राजू शर्मा के घर पर धावा बोल दिया. घर के सदस्यों के साथ मारपीट की. घर में जमकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:39 AM
रात करीब 10.35 बजे प्रोफेसर कॉलोनी में बोला धावा, की तोड़फोड़
समस्तीपुर : शहर के प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर 1 में सोमवार की रात करीब 10.35 बजे जुट कर पहुंचे बाइकर्स वार्ड संख्या आठ के नगर पार्षद राजू शर्मा के घर पर धावा बोल दिया. घर के सदस्यों के साथ मारपीट की. घर में जमकर तोड़फोड़ भी की.
शोर सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एक युवक को दो बाइक के साथ धर दबोचा. जिसे मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना को लेकर मंगलवार की सुबह वार्ड पार्षद ने नगर थाने में आवेदन दिया है. जिसमें लूटपाट, मारपीट व धमकाने की बात कही गयी है. एएसपी आनंद कुमार खुद मामले की छानबीन में जुटे हैं.
जानकारी के अनुसार रात करीब साढे 10 बजे अचानक मोहल्ले में एक साथ चार बाइक पर सवार युवकों की टोली दाखिल हुई जो सीधे वार्ड पार्षद राजू शर्मा के घर को टार्गेट किया.
वार्ड पार्षद के मुताबिक युवकों ने उनके मकान के किरायेदार का दरवाजा खटखटा कर खुलवाया. पूछताछ करने पर युवकों ने उसे पीटते हुए घर के अंदर दाखिल हो गये. फिर सीढी के माध्यम से वार्ड पार्षद के उपर वाले कमरे में पहुंच गये. इन युवकों ने अपने हाथ में लाठी-डंडे व पिस्तौल ले रखे थे. अंदर पहुंचने पर युवकों ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी, वहीं कुछ युवकों ने घर के सदस्यों के साथ मारपीट करनी आरंभ की.
इसका विरोध करने पर गोली मारने की धमकी देते हुए कीमती सामानों को लूटना शुरू कर दिया. वार्ड पार्षद की पत्नी व पुत्र के गले की चैन छीन लिये. साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगे. इस दौरान घरवालों द्वारा शोर मचाये जाने पर मोहल्ले के लोग जग कर बाहर निकलने लगे.
माजरा समझ कर वार्ड पार्षद के घर की ओर बढ़ ही रहे थे कि जिसे देखते हुए पार्षद के घर के नीचे खड़े युवकों ने उन्हें डंडा दिखा कर धमकाना शुरू कर दिया परंतु लोगों ने इसकी परवाह किये बिना ही युवकों को चारों ओर से घेरना शुरू कर दिया. जिसे भांप कर उपर खड़े युवक अपने साथियों के साथ भाग निकले. इस क्रम में एक युवक को मोहल्लेवालों ने धर दबोचा. साथ ही पास खड़ी दो बाइक को भी कब्जे में कर लिया.
इस बीच किसी ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर युवक को बचा कर थाने ले आयी. जहां एएसपी आनंद कुमार ने दबोचे गये युवक से पूछताछ की. इधर, पुलिस का बताना है कि हिरासत में लिये गये युवक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
दर्जनभर लोगों पर नामजद प्राथमिकी
वार्ड पार्षद राजू शर्मा के आवेदन पर नगर थाने में इस घटना को लेकर दर्ज हुई प्राथमिकी में दर्जन भर लोगों को नामजद किया गया है. इसमें मन्नू, आदिल, जावेद, तौसिफ, बुल्लू, मेराज, अधिराज, अमर, राहुल, आसिफ, समर व आकाश के नाम शामिल हैं. इसके अलावा आठ -10 अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है. जिसे सामने लाये जाने पर पार्षद के घरवालों ने पहचान कर लेने की बात कही है.
हालांकि यह तो पुलिसिया तफ्तीश में ही सामने आयेगा कि पार्षद के घर जुट कर पहुंचने वाले युवकों में वास्तव में कौन कौन शामिल थे. जिसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
घटना के पीछे प्रेम प्रसंग तो नहीं!
वार्ड पार्षद के घर पहुंचे युवकों द्वारा मारपीट की घटना को लेकर दबी जुबान यह भी चर्चा हो रही है कि यह मामला पूरी तरह से प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. सूत्र बताते हैं कि इस घटना से पूर्व शहर के गणोश चौक पर दोनों ओर से भिड़ंत हो चुकी है. इसके पीछे प्रेम प्रसंग ही था.
कयास लगाया जा रहा है कि उसी परिदृश्य में यह घटना हुई है. हालांकि खुले तौर पर आम लोग इसे बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन पुलिस इस विंदु को भी ध्यान में रख कर अपने अनुसंधान को गति दे रही है. बहरहाल अब मामले की सच्चई क्या है इसका खुलासा तो पुलिसिया तफ्तीश के बाद ही सामने आयेगा. जिस पर अब आमलोगों की नजरें आ टिकी है.

Next Article

Exit mobile version