किसान सलाहकारों की हड़ताल से बढी परेशानियां
शिवाजीनगर. किसान सलाहकार के हड़ताल से प्रखंड क्षेत्र के किसानांे को काफी परेशानियां हो रही है. सरकार द्वारा दिया गया फसल क्षति मुआवजा की राशि अब तक कई किसानों के बैंक खाते मेंं नहीं आयी है. जिससे किसान काफी चिंतित हैं. सरकार के द्वारा दी जाने वाली कई योजना सही समय पर जानकारी नहीं मिल […]
शिवाजीनगर. किसान सलाहकार के हड़ताल से प्रखंड क्षेत्र के किसानांे को काफी परेशानियां हो रही है. सरकार द्वारा दिया गया फसल क्षति मुआवजा की राशि अब तक कई किसानों के बैंक खाते मेंं नहीं आयी है. जिससे किसान काफी चिंतित हैं. सरकार के द्वारा दी जाने वाली कई योजना सही समय पर जानकारी नहीं मिल पाती है. इसा कारण सही समय पर किसानों को लाभ नहीं पाया है. बता दें कि किसान सलाहकार की लगातार जारी हड़ताल से धान बीज वितरण मेंं कम किसान इसका फायदा उठाया है. खासकर श्री विधि मेंं दी जाने वाली अनुदानित बीज कई पंचायत मेंं कम की संख्या में किसान फायदा उठाया है. जबकि हरेक पंचायत में ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ दिलाने के लिये कृषि समन्यवक को लगाया गया था.वहीं कई किसानों का कहना था कि उनके पास किसान सलाहकार का मोबाइल नंबर मौजूद था. जिससे जानकारी लेते रहते थे लेकिन समन्यवक लोगांे का नंबर नहीं रहने के कारण हम लोगों को सही जानकारी नहीं मिल पायी. जिससे हम लोग अनुदानित बीज नहीं ले पाये. निजी दुकानों से धान बीज खरीद कर बिचड़ा गिराया है. इधर कई किसानों को अब तक फसल क्षति मुआवजा राशि नहीं मिलने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी गुरु चरण चौधरी ने बताया कि ऐसे कई किसान के बैंक खाता नंबर गलत है तो किसी ने अपने दूसरे का बैंक खाता नंबर दे दिया था. जिस कारण अब तक ऐसे किसानों को राशि नहीं मिल पायी है. पुन: सुधार कर सूची भेजी जा रही है.