11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर लो वोल्टेज भेज रहा विद्युत विभाग

रोसड़ा. रु सेड़ा घाट रेलवे स्टेशन पर समुचित विद्युत की आपूर्ति नहीं होने से पेयजल समेत अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही यात्रियों को काफी परेशानियांे का सामना करना पड़ता है. स्टेशन अधीक्षक मुरली मनोहर प्रसाद ने बताया कि स्टेशन परिसर मे 11 हजार वोल्ट का स्पेशल विद्युत कनेक्शन है. जिसका भुगतान नियमित […]

रोसड़ा. रु सेड़ा घाट रेलवे स्टेशन पर समुचित विद्युत की आपूर्ति नहीं होने से पेयजल समेत अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही यात्रियों को काफी परेशानियांे का सामना करना पड़ता है. स्टेशन अधीक्षक मुरली मनोहर प्रसाद ने बताया कि स्टेशन परिसर मे 11 हजार वोल्ट का स्पेशल विद्युत कनेक्शन है. जिसका भुगतान नियमित है. परंतु समुचित विद्युत की आपूर्ति विभाग द्वारा नहीं किये जाने से कई समस्याएं उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने बताया कि जेनेरेटर रूम से पूरे स्टेशन परिसर को विद्युत आपूर्ति की जाती है. परंतु मात्र 350 वोल्ट ही विद्युत आपूर्ति की जाती है. जिससे जेनेरेटर नहीं चल पाता है. वहीं दूसरी ओर पेयजल के लिए लगे मोटर को कम से कम 380 से 400 वोल्ट कि आवश्यकता पड़ती है. कम विद्युत आपूर्ति के कारण मोटर नहीं चलने से टंकी में पानी नहीं चढ़ पाता है. जिससे स्टेशन पर पेयजल की आपूर्ति करने में काफी परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि इसी जेनेरेटर को चलाकर यात्रियों के लिए स्टेशन पर पानी की व्यवस्था की जाती है. साथ ही बताया कि कम वोल्टेज रहने से बैट्री चार्ज नहीं हो पाता है. जिससे पीआरएस सिस्टम एवं सिग्नल के लिए बिजली रहते हुए जेनेरेटर चलाना पड़ता है. ऐसी स्थिति में दोहरे राशि का व्यय करना पड़ता है. उन्होंने अविलंब विद्युत वोल्टेज में सुधार लाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें