एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट
समस्तीपुर. एनडीए विधान परिषद प्रत्याशी हरि नारायण चौधरी के पक्ष में प्रखंड के सभी पंचायतों में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, इंद्रजीत राय, माला शर्मा, रालोसपा के उपेंद्र प्रसाद सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं ने गंठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील जनप्रतिनिधियों से की. मोरवा : सांसद […]
समस्तीपुर. एनडीए विधान परिषद प्रत्याशी हरि नारायण चौधरी के पक्ष में प्रखंड के सभी पंचायतों में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, इंद्रजीत राय, माला शर्मा, रालोसपा के उपेंद्र प्रसाद सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं ने गंठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील जनप्रतिनिधियों से की. मोरवा : सांसद नित्यानंद राय ने राजग के उम्मीदवार हरिनारायण चौधरी के सर्मथन में वोट मांगा. सांसद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बेहतर तालमेल से ही क्षेत्र का विकास होगा. अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मोरवा एवं पटोरी के विभिन्न पंचायतों में घुमकर वार्ड सदस्य एवं पंसस से राजग के पक्ष में वोट करने का अपील किया. इस मौके पर भाजपा क्रीड़ा मंच के प्रदेश प्रवक्ता मनोरंजन उर्फ मोदीन ने राजग के उम्मीदवार हरिनारायण चौधरी को प्रथम वरीयता का वोट देने की गुजारिश करते हुए लोगों से कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में एनडीए ही एकमात्र विकल्प होगा. इस अभियान में जोरपुरा के मुखिया ब्रजनंदन चौधरी, शशि कुमार चौधरी, रामभवन चौधरी, मनोज मांझी, सुनीत वर्मा, सुरेश राय समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.